Call Us : +91-9140022383 | Email : sparshfoundationazm@gmail.com
Website : www.sparshfoundation.in
NEWS & EVENTS DETAILS
Sparsh Academy Azamgarh Chess Tournament- 2022


आवश्यक नियम एवं शर्ते-:
1- सभी नियम और शर्तें हर प्रतिभागी को मानना पड़ेगा।
2- इस प्रतियोगिता के से संबंधित समस्त अधिकार स्पर्श फाउंडेशन और स्पर्श अकादेमी के विशेषाधिकार के अंतर्गत आते हैं।
3- इस प्रतियोगिता के विजेता को ₹5000 दूसरे स्थान पर आने वाले को ₹3000 तथा तीसरे स्थान पर आने वाले को ₹2000 का कैश प्राइज और उसके साथ एक सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी दी जाएगी।
3A- यहां पर प्रतियोगिता नाक आउट स्तर पर खेली जाएगी कोई मैच हारने के उपरांत प्रतिभागी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
4- इस प्रतियोगिता से संबंधित दिन तथा स्थान को बदले जाने का समस्त अधिकार स्पर्श फाउंडेशन के विशेषाधिकार के अंतर्गत आता है।
5- सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि निर्धारित समय और निर्धारित तारीख पर बताए गए गंतव्य स्थल पर पहुंचकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले किसी भी प्रकार से लेट होने पर प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है।
6- इस प्रतियोगिता से संबंधित किसी वाद विवाद को आजमगढ़ कोर्ट में निपटाया जाएगा।
7- यह प्रतियोगिता अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता है जिसमें 19 वर्ष से कम के छात्र भाग ले सकते हैं।
8- सेकंड राउंड में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से एक टी-शर्ट ड्रेस कोड के रूप में दी जाएगी जिसे पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा।
9- इस प्रतियोगिता का प्रमुख लक्ष्य क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाना है और उन्हें जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर पहचान दिलाना है और इस प्रतियोगिता को करवाने में आप समस्त प्रतिभागियों का सहयोग और समर्थन चाहिए।
10- इस प्रतियोगिता के लिए फार्म ऑनलाइन भरे जा सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए www.ishafoundation.org पर जाकर स्पर्श एकेडमी पेज पर जाकर एडमिशन फॉर्म को भरना होगा और दिए गए qr-code या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ₹500 का शुल्क जमा करना होगा।
11- यदि छात्र ऑफलाइन फॉर्म जमा करना चाहता है तो फार्म प्राप्ति का स्थान निम्न वत है-
1- चंदन बुक हाउस पहाड़पुर आजमगढ़
2- चंद्रा बुक हाउस अग्रसेन स्कूल के सामने बदरका आजमगढ़
3- स्पर्श अकैडमी LIC- 2 बिल्डिंग रैदोपुर, आजमगढ़
4-करिश्मा स्टूडियो सिधारी हाइडल आजमगढ़
फार्म भरने के उपरांत यथा स्थान पर फार्म को जमा किया जा सकताहै।
12- अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।


07-Oct-2022 07:39:31 PM