About Career Building Seminar 2022 |

प्यारे बच्चों
आप सभी का स्वागत है इस करियर बिल्डिंग सेमिनार में जो कि Sparsh Foundation और Sparsh Academy के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है इस सेमिनार का प्रमुख मकसद 10+12 पास हुए बच्चों को कैरियर के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कहां-कहां अवसर है उसके बारे में बताना है इस सेमिनार में आईटी सेक्टर से अविनाश पांडे, गवर्नमेंट/ Defenceसेक्टर के लिए सुनील कुमार उपाध्याय, कॉमर्स के सेक्टर से दुर्गेश पांडे साइंस sector से जनार्दन उपाध्याय और संदीप साहनी, आपकी करियर को लेकर पूरी बात स्पष्ट करेंगे उसके साथ साथ डिफेंस और आईटी सेक्टर के अतिरिक्त गवर्नमेंट जॉब में कहां-कहां अवसर है उसके बारे में जानकारी दी जाएगी उससे पहले मैं आपको बता दूं कि इस सेमिनार में भाग लेने के लिए आपको एक रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके लिए 10 Rs.शुल्क निर्धारित है वह जमा करना होगा फिर एक टिकट डाउनलोड करना होगा जो इसी वेबसाइट पर है जो होम पेज पर जाकर आप डाउनलोड ऑप्शन से डाउनलोड कर सकते हैं / तो पहले रजिस्ट्रेशन करें पेमेंट करें उसके बाद आपका कार्ड डाउनलोड होगा/
दोस्तों स्वागत है आप सभी का अब स्वागत है पूर्वांचल के उत्कृष्ट डिफेंस संस्था में आपका स्वागत है यह सेमिनार उनको ध्यान में रखते हुए अलग-अलग सेक्टर से एक्सपर्ट आज सबको अलग-अलग कैरियर के बारे में जानकारी देंगे आप सभी बच्चों से यह कहना है कि आप जब भी इस सेमिनार में आए अपने निर्धारित टिकट के साथ एक डायरी और एक पेन या एक नोटबुक लेकर उपस्थित होने का कष्ट करें और जो भी बातें बताई जाती है उसके बारे में सोचने समझने की कोशिश करें |
30-Mar-2022 05:14:43 PM |